भारत में Instagram शायद जल्द ही दस्तक देने वाला है क्योंकि अब भारत में भी इसकी टेस्टिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई है।
अधिक पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें
Instagram ने हाल ही में यूएस में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ पेड सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की है जैसा कि हम आपको पहले बता चुके हैं। आपको बता दें कि सब्सक्रिप्शन फीचर के जरिए ये क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स कमाई कर सकते हैं। दरअसल सब्सक्रिप्शन फीचर के जरिए इन लोगों के फॉलोवर्स इनका एक्सक्लूजिव कंटेंट देखने के लिए मंथली चार्ज देंगे।
इस एक्सक्लूजिव कंटेंट में लाइव वीडियो, स्टोरीज शामिल हैं। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स के यूजरनेम के बगल में एक पर्पल बैज भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि अब ये फीचर भारत में भी स्पॉट किया गया है जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारतीय क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ इस फीचर की टेस्टिंग की जा सकती है।
अधिक पढ़ें: इंस्टाग्राम रील्स कैसे डाउनलोड करें
जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम चुनिंदा क्रिएटर अकाउंट्स को सब्सक्राइब करने का विकल्प प्रदर्शित कर रहा है। सदस्यता मूल्य अलग-अलग कीमतों के साथ रुपये में प्रदर्शित होता है जिनमें रु. 89, रु. 440, और रु 890 प्रति माह शामिल है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, यूएस में पेड सब्सक्रिप्शन की कीमत $0.99 (लगभग 74 रुपये) से लेकर $99.99 (लगभग 7400 रुपये) प्रति माह तक होगी। इससे ज्यादा सब्सक्रिप्शन अमाउंट नहीं लिया जाएगा।
आपको बता दें कि Instagram सब्सक्रिप्शन फीचर्स क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स के लिए कमाई करने का एक बेहतरीन मौका है। अब यह बात क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स के कंटेंट पर निर्भर करती है कि कितने लोग उन्हें सब्सक्राइब करते हैं क्योंकि यह बात पूरी तरह से फॉलोअर्स पर निर्भर करेगी।
हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि इस नए फीचर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा और लोग अपने पसंदीदा क्रिएटर और इनफ्लुएंसर्स को सब्सक्राइब करेंगे।
शुरुआती दौर में लोग इससे थोड़ा सा बच जरूर सकते हैं लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि इसके अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। हालांकि भारत में फीचर पूरी तरह से लॉन्च होने के बाद ही इसके बारे में कुछ भी कह पाना सम्भव होगा।
Source: t.ly/gtJS
मुझे उम्मीद है कि आप Instagram अब नहीं रहा फ्री! इसके लिए हर महीने ग्राहकों को चुकाने पड़ेंगे पैसे को समझ गए होंगे। यदि इस बारे में आपका कोई प्रश्न है तो कृपया हमें कमेंट करें या हमें मेल करें।
--धन्यवाद
-- Tags --
#instagram_paid_subscription_news
#instagram_subscriptions
#instagram_subscription_cost
#instagram_premium
#instagram_paid_stories
#instagram_subscription_reddit
#close_friends_instagram_subscription
#instagram_exclusive_stories
#closely_app
Visit Us:
Tags:
social-media
Nice update
ReplyDelete