ग्राफिक डिजाइनिंग में खूब मौके, जानें कोर्स के बारे में सबकुछ - Knowledge World

ग्राफिक डिजाइनिंग में खूब मौके, जानें कोर्स के बारे में सबकुछ - Knowledge World

ग्राफिक डिजाइन (graphic design) एक तरह की आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।

अगर आप क्रिएटिव हैं और नया करते रहना अच्छा लगता है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। जरूरी नहीं इसके लिए किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स किया जाए, कंप्यूटर और इंटरनेट हो तो घर बैठे ही आप इस फील्ड में ब्राइट करियर बना सकते हैं...

क्या है ग्राफिक डिजाइनिंग?

ग्राफिक डिजाइन (graphic design) एक तरह की आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।

क्या हैं करियर ऑप्शंस?

हर तरफ दिखती चमक ग्राफिक डिजाइनर्स की ही मेहनत है। पब्लिक रिलेशन, न्यूज पेपर, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसी, वेब पेज मैगजीन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी फील्ड्स में ग्राफिक डिजाइनर्स की डिमांड रहती है। फिल्म, विज्ञापन और एनिमेशन फील्ड में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।

अधिक पढ़ें: ग्राफिक्स का परीक्षण करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है

कैसा मिलता है पैकेज?

इस फील्ड में 15 से 30 हजार रुपये से ही शुरुआत होती है, लेकिन बाद में एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ आपकी सैलरी एक-डेढ़ लाख रुपये तक भी जा सकती है।

कोर्स सिलेबस

ग्राफिक डिजाइनिंग के सिलेबस में कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप, थ्री डी, क्वॉर्क जैसे कई सॉफ्टवेयर सिखाए जाते हैं। साथ ही डिजिटल, ऑडियो-विडियो प्रॉडक्शन के अलावा ग्राफिक से जुड़ी कई टेक्निकल चीजों भी बताई जाती हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग में खूब मौके, जानें कोर्स के बारे में सबकुछ - Knowledge World


कोर्स व ड्यूरेशन

- बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए)
यह चार साल का कोर्स है। इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है।
- बीएससी मल्टीमीडिया
यह तीन साल का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं।
- पीजी डिप्लोमा इन ग्राफिक ऐनिमेशन
एक साल का कोर्स है। यह ग्रैजुएशन के बाद किया जाता है।
- डिप्लोमा इन ग्राफिक
यह छह महीने का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।
- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए)
2 साल का कोर्स है।
- सर्टिफिकेट इन थ्री डी ऐनिमेशन
तीन महीने का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।


यहां ट्राई करें
इंडिया में कई इंस्टिट्यूट हैं, जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं...
- नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद ।
- जेड इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट्स (जिका), मुंबई।
- एंट्रेंस ऐनिमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बेंगलुरु।
- डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन, आईआईटी, गुवाहाटी।
- टीजीसी ऐनिमेशन ऐंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली।
- माया अकैडमी ऑफ अडवांस सिनेमेटिक्स (मैक) मुंबई।
- एरीना ऐनिमेशन, मुंबई।
- वाडिया डिजाइन इंस्टिट्यूट, अहमदाबाद।

Source: t.ly/n4WG

मुझे उम्मीद है कि आप ग्राफिक डिजाइनिंग में खूब मौके, जानें कोर्स के बारे में सबकुछ को समझ गए होंगे। यदि इस बारे में आपका कोई प्रश्न है तो कृपया हमें कमेंट करें या हमें मेल करें।

--धन्यवाद

-- Tags --
#ग्राफिक_डिजाइन_कैसे_सीखे?
#ग्राफिक_आर्ट_से_आप_क्या_समझते_हैं?
#एक_इमारत_के_ग्राफिक_डिजाइन_प्रिंट_करने_के_लिए_कौन_सा_डिवाइस_सर्वाधिक_उपयुक्त_है?
#ग्राफिक्स_के_मूल_तत्व_क्या_है?
#आप_डिजाइन_शब्द_से_क्या_समझते_हैं?
#डिजाइन_के_मूल_तत्व_कितने_प्रकार_के_होते_हैं?
#ग्राफिक_डिजाइन_क्या_है_Salary?
#ग्राफ़िक_डिज़ाइन_कोर्स_कितने_साल_का_होता_है?
#डिजाइनर_कैसे_बनते_हैं?
#Graphic_Design__in_hindi
#Graphic_Design_Kya_Hai

Post a Comment

Previous Post Next Post