ग्राफिक डिजाइन (graphic design) एक तरह की आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।
अगर आप क्रिएटिव हैं और नया करते रहना अच्छा लगता है, तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। जरूरी नहीं इसके लिए किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स किया जाए, कंप्यूटर और इंटरनेट हो तो घर बैठे ही आप इस फील्ड में ब्राइट करियर बना सकते हैं...
क्या है ग्राफिक डिजाइनिंग?
ग्राफिक डिजाइन (graphic design) एक तरह की आर्ट है, जिसमें टेक्स्ट और ग्राफिक की मदद से मेसेज इफेक्टिव बनाया जाता है। मेसेज ग्राफिक्स, लोगो, ब्रोशर, न्यूज लेटर, पोस्टर या फिर किसी भी रूप में हो सकता है।
क्या हैं करियर ऑप्शंस?
हर तरफ दिखती चमक ग्राफिक डिजाइनर्स की ही मेहनत है। पब्लिक रिलेशन, न्यूज पेपर, ऐडवर्टाइजिंग एजेंसी, वेब पेज मैगजीन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसी फील्ड्स में ग्राफिक डिजाइनर्स की डिमांड रहती है। फिल्म, विज्ञापन और एनिमेशन फील्ड में इनकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।
अधिक पढ़ें: ग्राफिक्स का परीक्षण करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है
कैसा मिलता है पैकेज?
इस फील्ड में 15 से 30 हजार रुपये से ही शुरुआत होती है, लेकिन बाद में एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ आपकी सैलरी एक-डेढ़ लाख रुपये तक भी जा सकती है।
कोर्स सिलेबस
ग्राफिक डिजाइनिंग के सिलेबस में कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप, थ्री डी, क्वॉर्क जैसे कई सॉफ्टवेयर सिखाए जाते हैं। साथ ही डिजिटल, ऑडियो-विडियो प्रॉडक्शन के अलावा ग्राफिक से जुड़ी कई टेक्निकल चीजों भी बताई जाती हैं।
कोर्स व ड्यूरेशन
यह चार साल का कोर्स है। इसके लिए आपको 12वीं पास होना जरूरी है।
- बीएससी मल्टीमीडिया
यह तीन साल का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं।
- पीजी डिप्लोमा इन ग्राफिक ऐनिमेशन
एक साल का कोर्स है। यह ग्रैजुएशन के बाद किया जाता है।
- डिप्लोमा इन ग्राफिक
यह छह महीने का कोर्स है। इसे आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।
- मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स (एमएफए)
2 साल का कोर्स है।
- सर्टिफिकेट इन थ्री डी ऐनिमेशन
अधिक पढ़ें: विशेषज्ञ बनने के लिए ग्राफिक डिजाइन