अपने पेनड्राइव को 5 अजब गज़ब तरीको से यूज करे | pendrive tricks - Knowlege World

अपने पेनड्राइव को 5 अजब गज़ब तरीको से यूज करे | pendrive tricks  - Knowlege World

हम सभी लोग पेनड्राइव का इस्तेमाल अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में करते रहते है। पेनड्राइव का यूज ज्यादातर लोग डेटा ट्रांसफर के लिए ही करते है। अब आपको यह नहीं पता होगा, की आपका ही साधारण सा पेनड्राइव (Pendrive) कई अलग अलग काम कर सकता है। तो जानने के लिए देखे।

पेनड्राइव को रैम की तरह यूज करे

रैम किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप का एक अहम हिस्सा होती है। लेकिन आप को यह नहीं पता होगा। की आप अपने पेनड्राइव को रैम बना कर भी इस्तेमाल कर सकते है।


पेनड्राइव में पासवर्ड लगाकर डाटा को सुरक्षित रखे

कई बार हमारा कुछ ऐसा प्राइवेट डाटा होता है। जिसे हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नहीं रख सकते है। ऐसे में हम उसे अपने पेनड्राइव में सेव करके उसमें पासवर्ड लगा सकते है।


पेनड्राइव से कंप्यूटर लॉक और अनलॉक करे

हम में से हर कोई अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में पासवर्ड लगता है। सिक्योरिटी के लिए। और ऐसे में यह भी डर रहता है। की कोई उसे हैक न कर ले। लेकिन यह काम आप अपने पेनड्राइव (Pendrive) सी भी कर सकते है। और उस पेनड्राइव को अपने पास रखे सकते है।


ऐसे में कोई भी आपका पीसी आपकी बिना मर्ज़ी के नहीं खोल सकता है। Predator नाम के सोफ्टवेयर के जरिए आप यूएसबी डिवाइस के जरिए अपने पीसी का अनलोक पासवर्ड भी बदल सकते हैं।

अधिक पढ़ें: विंडोज़ के लिए सबसे अच्छा पेनड्राइव बूट करने योग्य सॉफ्टवेयर

पेनड्राइव से अपने पीसी में विंडो डाले

अगर आपके पीसी में डीवीडी राइटर नहीं है। या फिर खरब है। तो तब आप अपने पीसी में पेनड्राइव से भी विंडो इनस्टॉल कर सकते है। इसके लिए आपको अपने पेनड्राइव को बूटेबल पेनड्राइव बनाना होगा।


कंप्यूटर ट्रबलशूटिंग के दौरान पेनड्राइव का यूज करे

यदि आप कंप्यूटर में बूट करने में असमर्थ हैं। ऐसे में आप आवश्यकता अनुसार कंप्यूटर को ठीक करने, बनाए रखने या समस्या का निवारण करने के लिए आप यूएसबी फ्लैश ड्राइव का उपयोग कर सकते हैं। आप ट्रेंड माइक्रो के हाउसकॉल या ग्लैरी यूटिलिटीज़ का उपयोग कर सकते हैं, जो कि एक रजिस्ट्री क्लीन, अस्थायी फ़ाइलों को हटाने, स्टार्टअप प्रोग्रामों को प्रबंधित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।


Source: t.ly/LX2L

मुझे उम्मीद है कि आप Instagram अब नहीं रहा फ्री! इसके लिए हर महीने ग्राहकों को चुकाने पड़ेंगे पैसे को समझ गए होंगे। यदि इस बारे में आपका कोई प्रश्न है तो कृपया हमें कमेंट करें या हमें मेल करें।


--धन्यवाद

-- Tags --
#how_to_use_pendrive_in_computer_in_hindi
#use_pendrive_as_ram_windows_10
#how_to_use_pendrive_in_mobile
#does_using_pendrive_as_ram_really_help
#what_is_bootable_pendrive
#how_to_use_pendrive_in_laptop
#अपने_पेनड्राइव_को_5_अजब_गज़ब_तरीको_से_यूज_करे
#खरीदने_वाले_हैं_पेन_ड्राइव_तो_इन_बातों_का_ज़रूर_रखें_ध्यान
#बिना_किसी_सॉफ्टवेयर_के_पेनड्राइव_में_ऐसे_लगाएं_पासवर्ड
#पेन_ड्राइव_के_बारे_में_जानिए_5_कमाल_की_ट्रिक्‍स


Visit Us:

Post a Comment

Previous Post Next Post