ब्लॉगर पर एंटी एडब्लॉक स्क्रिप्ट कैसे स्थापित करें [2022] - Knowledge World

How to install Anti Adblock script on blogger [2022] - Knowledge World

हेलो दोस्तों आज हम हम बात करेंगे की एंटी एड् ब्लॉक क्या होता हैं जिनका ब्लॉग ब्लागस्पाट पर बना होता हैं उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण हैं जब हमे एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता हैं तो हम Ads का यूज़ करते हैं और अपनी एडसेंस की इनकम को डबल करना चाहते हैं लेकिन जयादातर लोग इंटरनेट यूजर Adblock एक्सटेंशन या Adblock प्लस का एक्सटेंशन का भी यूज़ करते हैं जिससे उनके ब्राउज़र पेज पर Ads Show ना हो इसी कारण से बहुत से ब्लॉगर को एडसेंस Earning में काफी ज्यादा loss होता हैं जब कोई विजिटर Ads Show नहीं होने देता हैं तो वेबसाइट ओनर को उस यूजर के द्वारा Ads के माध्यम से बिलकुल Earning नहीं होती सभी ब्लॉगर जो एडसेंस यूज़ करते हैं  उनके लिए सबसे जयादा कष्ट देने वाली बात होती हैं। 

Read More: Get unlimited free fire diamond

अब किसी की ब्लॉगर को परेशान होने जरूरत नहीं हम आपके लिए एक ऐसा Adblock Disable Code लेकर आएं हैं  जिसे अपने ब्लॉग में लगाने के बाद जब कोई विजिटर आपके ब्लॉग को ओपन करेगा और यदि उसके ब्राउज़र में Adblocker Extension ON हुआ हो तो यूजर को एक मैसेज Show होगा।

How to install Anti Adblock script on blogger [2022] - Knowledge World

जिसमे उस एक्सटेंशन को ऑफ करने के लिए कहा जाएगा तभी वो आपके कंटेंट को रीड कर सकेगा लेकिन अगर वो ऑफ करेगा तो आपके ब्लॉग में लगे हुए Ads Show होने लगेंगे 

Read More: Rank Your Website in Google Using this Tricks

क्या ब्लॉगर में Anti Adblock कोड लगाना चाहिए 

  • अगर आपके पास कोई ब्लॉग हैं और उस पर आप एडसेंस से Earning मिल रही हे तो आपको Adblock Disable code अपने ब्लॉग में जरूर लगाना चाहिए
  • कभी Future में Adblock एक्सटेंशन यूज़ करने वाले ऊसर की संख्या और ज्यादा बढ़ने वाली हैं जिससे Ads से होने वाली Income धीरे धीरे काम होती जायेगी
  • जरुरी नहीं है की आप Adsense Ads ही Use करते हो, यदि आप Other Ads network भी यूज़ करते है तब भी आपकी income बहुत बुरी तरह प्रभावित हो रही है। क्योकि ये Extension सभी तरह के ads को block कर देता है जिससे website पर लगे हुए Ads block हो जाते है
  • और जब भी किसी ब्लॉग पर Ads show नहीं करेंगे तो उससे होने वाली Income Zero ही होती है
  • यदि आपको अपने Adsense Ads नेटवर्क के Advertisement से अच्छा पैसा कमाना है तो आपको ये Adblock disable कोड अपने ब्लॉग में Add करना सही होगा इससे आपकी current में जो Monthly income है वो दोगुनी हो जाएगी
  • यदि आप अपने ब्लॉगर की theme में adblock disable  कोड add नहीं करते है तो यकीन मानिये आने वाले समय में  आपकी monthly income उससे जायदा ही रहेगी।
How to install Anti Adblock script on blogger [2022] - Knowledge World
Anti Adblock disable कोड काम कैसे करता है 

यदि हम अपने ब्लॉग में Adblock extension को disable या ब्लॉक करने वाला कोड लगा दे तो user को एक message मिलेगा जिसमे वो adblocker को disable  करने के लिए कहेगा और उसी समय वो आपको blog content को lock कर देगा 


यदि वो रीडर adblocker को disable कर देगा तो आपके blog पर लगे हुए ads show होने लगेंगे और Content Unlock  हो जायेगा 

इतना तो आप जान ही गए है की Blog में Anti Adblock disable code add करना कितना जरुरी है अब हम आपको बताते है की blog में Adblock disable कोड कैसे लगाया जाता है 

  1. सबसे पहले अपने <blogger dashboard> को login कीजिये
  2. "थीम" चुनें और "कस्टमाइज़ के बगल में ड्रॉपडाउन आइकन" पर क्लिक करें और फिर "एचटीएमएल संपादित करें" पर क्लिक करें।
  3. नीचे दिए गए CSS कोड को </head> टैग से पहले सरल तरीके से जोड़ें।
<style>#adblockbyspider{backdrop-filter: blur(5px);background:rgba(0,0,0,0.25);padding:20px 19px;border:1px solid #ebeced;border-radius:10px;color:#ebeced;overflow:hidden;position:fixed;margin:auto;left:10;right:10;top:0;width:100%;height:100%;overflow:auto;z-index:999999}#adblockbyspider .inner{background:#f5f2f2;color:#000;box-shadow:0 5px 20px rgba(0,0,0,0.1);text-align:center;width:600px;padding:40px;margin:80px auto}#adblockbyspider button{padding:10px 20px;border:0;background:#e9e9e9;margin:20px;box-shadow:0 5px 10px rgba(0,0,0,0.3);cursor:pointer;transition:all .2s}#adblockbyspider button.active{background:#fff}#adblockbyspider .tutorial{background:#fff;text-align:left;color:#000;padding:20px;height:250px;overflow:auto;line-height:30px}#adblockbyspider .tutorial div{display:none}#adblockbyspider .tutorial div.active{display:block}#adblockbyspider ol{margin-left:20px}@media(max-width:680px){#adblockbyspider .inner{width:calc(100% - 80px);margin:auto}}</style>
    4. फिर नीचे दिए गए JS कोड को </body> टैग के ठीक पहले जोड़ें।
<script src='https://cdn.jsdelivr.net/gh/RockBlogger/Anti-AdBlocker@main/2.0/code.min.js'/>
मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे कि ब्लॉगर पर एंटी एडब्लॉक स्क्रिप्ट कैसे स्थापित करें। यदि इस बारे में आपका कोई प्रश्न है तो कृपया हमें कमेंट करें या हमें मेल करें

-- धन्यवाद

-- Tags --
#How_to_Install_Anti_AdBlock_Script_in_Blogger
#Best_Anti_Adblock_Scripts_for_Digital_Content_Publishers
#How_to_Install_Latest_Powerful_Anti_Adblocker
#Most_Advanced_Anti_Adblock_Script_For_Blogger
#How_do_I_stop_websites_from_detecting_AdBlock?
#Is_anti-AdBlock_illegal?
#What_is_anti_ad_blocking?
#Is_AdBlock_unethical?
#adblock_detection_script
#anti_adblock_killer_2021
#blogger_anti_ad_block_script_html
#anti_adblock_killer
#anti_adblock_blocker
#anti_adblock_chrome
#anti_adblock_killer_android
#adblock_script_tampermonkey

Post a Comment

Previous Post Next Post